दुर्गापुर।
शहर का बहुप्रतीक्षित कार्निवल 2025 अब और भव्य रूप लेने जा रहा है। इसी को लेकर बुधवार दोपहर महकमा शासक कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पश्चिम बर्दवान जिला शासक पन्ना बालम (IAS), राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सहकारिता मंत्री प्रदीप मजूमदार, महकमा शासक डॉ. सौरभ चटर्जी, दुर्गापुर नगर निगम बोर्ड के चेयरपर्सन आनंदित मुखर्जी, ADDA के चेयरमैन कवि दत्तो, SBSTC के अध्यक्ष सुभाष मंडल, आसनसोल के ADM, DSP अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य और कई क्लबों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य कार्निवल के सफल आयोजन के लिए पिछले वर्ष की असुविधाओं की समीक्षा और उन्हें दूर करने की रणनीति बनाना था। इस दौरान उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने अपने-अपने सुझाव रखे।
👉 जिला शासक ने कहा कि इस बार कार्निवल 4 जनवरी 2025 को आयोजित होगा और यह तीसरे वर्ष का भव्य आयोजन होगा। पिछले दो वर्षों की तुलना में इस बार और अधिक क्लबों को शामिल करने की योजना है। मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि पिछले साल 14 क्लबों ने भाग लिया था, जबकि इस बार उम्मीद है कि कई बड़े पंडाल और अतिरिक्त क्लब भी इस आयोजन में हिस्सा लेंगे।
🎉 कार्निवल 2025 में क्या होगा खास?
- इस बार कार्निवल और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।
- शहर के प्रमुख मार्गों पर रंगारंग झांकी, लोकनृत्य और बैंड परेड देखने को मिलेंगे।
- विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं की झलकियां शामिल होंगी।
- भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार और ट्रॉफियां तय की जा रही हैं।
बैठक में तय हुआ कि प्रशासन और क्लब मिलकर इस कार्निवल को दुर्गापुर का “मेगा फेस्टिवल” बनाएंगे, ताकि हर वर्ग का व्यक्ति इसमें शामिल होकर आनंद ले सके।