दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर के डेरोजियो रोड में रविवार सुबह सात बजे एक व्यक्ति का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया l
स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतक पचास वर्ष का कल्याण बनर्जी है। वह पेशे से एक निजी संस्था में कार्यरत था। सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने घर से बदबू आती देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी l पुलिस ने आकर घर के बाथरूम के अंदर से नग्न अवस्था में एक व्यक्ति का सड़े हुए शव को बरामद किया l राखी सोमवार की सुबह सिटी सेंटर में डेरोजियो रोड स्थित उनके आवास से एक क्षत-विक्षत शव बरामद किये जाने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई l स्थानीय और पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम कल्याण बनर्जी है l वें घर पर अकेले रहते थे l आज सुबह पड़ोसियों ने घर से दुर्गंध आने पर स्थानीय सिटी सेंटर चौकी पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने आकर घर खोला तो उन्हें एक सड़ी हुई लाश दिखी l पुलिस ने शव को बरामद किया और दुर्गापुर उपजिला अस्पताल ले गयी l हालांकि, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है कि ये घटना कैसे हुई l