⚖️ दुर्गापुर बार एसोसिएशन में नए चेहरों की एंट्री, शपथ समारोह में दिखा जोश और एकता

unitel
single balaji

दुर्गापुर: आज का दिन दुर्गापुर के न्यायिक जगत के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। दुर्गापुर बार एसोसिएशन के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों के बाद आज दोपहर बार परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर इलेक्शन कमिश्नर कंचन मित्र और किशन नंदू पाल, वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता, महिला व पुरुष वकीलों की बड़ी संख्या उपस्थित रही। पूरे कार्यक्रम में उत्साह और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला।

🏅 नए पदाधिकारियों ने संभाली कमान

कार्यक्रम की शुरुआत इलेक्शन कमिश्नर द्वारा नव-निर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुंडू को पुष्पगुच्छ एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित करने से हुई। इसके बाद नव-निर्वाचित सचिव कलाल घोष को भी पुष्पगुच्छ और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में 26 नव-निर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित कर शपथ दिलाई गई। सभी ने बार एसोसिएशन के विकास और वकीलों के हित में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

पूर्व अध्यक्ष संजीव कुंडल को भी समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होंने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा—

“नया नेतृत्व बार एसोसिएशन को और मजबूत करेगा, और हम सभी उनका हरसंभव सहयोग करेंगे।”

👩‍⚖️ वरिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रेरक वक्तव्य

वरिष्ठ अधिवक्ता देव ब्रत साई ने अपने संबोधन में कहा,

“बार एसोसिएशन सिर्फ एक संस्था नहीं, यह हमारे न्यायिक परिवार की पहचान है। हम हमेशा मिलजुलकर वकीलों के हित के लिए कार्य करेंगे।”

नव-निर्वाचित सचिव कलाल घोष ने इस मौके पर पूर्व सचिव अनुपम मुखर्जी को सम्मानित किया और कहा कि—

“हम पुराने अनुभवों से सीख लेकर नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।”

मुखर्जी ने भी नए कार्यकारिणी को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

🎉 सम्मान, मिष्ठान और सौहार्द का माहौल

समारोह के अंत में बार एसोसिएशन की ओर से इलेक्शन कमिश्नर को भी सम्मानित किया गया।
समापन सभी उपस्थित अधिवक्ताओं को मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। पूरे परिसर में “जय बार, जय न्याय” के नारों से माहौल गूंज उठा।

नए कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि आने वाले समय में वकीलों के लिए बेहतर सुविधाएं, पुस्तकालय के आधुनिकीकरण, डिजिटल रजिस्ट्रेशन व्यवस्था और महिला अधिवक्ताओं के लिए विशेष सहायता कक्ष जैसी योजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा।

ghanty

Leave a comment