पांडवेश्वर में दुर्गा पूजा से पहले 60 हज़ार माताओं को मिला साड़ी का तोहफ़ा

single balaji

पश्चिम बर्धमान के पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में दुर्गा पूजा से पहले एक भव्य कपड़ा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस पहल के तहत लगभग 60 हज़ार माताओं को नए वस्त्र उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। मंगलवार को गौरा बाज़ार कम्युनिटी हॉल और केंद्रा फुटबॉल मैदान में विशेष शिविर आयोजित कर हजारों महिलाओं को साड़ी भेंट की गई।

इस अवसर पर पांडवेश्वर के तृणमूल कांग्रेस विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, जिला परिषद की कार्याध्यक्ष अनुराधा चक्रवर्ती और ब्लॉक तृणमूल नेतृत्व मौजूद रहा। केवल गौरा बाज़ार पंचायत में ही लगभग 5,500 महिलाओं को और केंद्रा इलाके में 5,000 से अधिक महिलाओं को नए वस्त्र दिए गए।

विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा—
“यह कोई नई पहल नहीं है, हर साल की तरह इस बार भी पांडवेश्वर विधानसभा की सभी माताओं तक यह उपहार पहुंचेगा। साड़ी देना बड़ी बात नहीं है, बल्कि यह सबसे खास है कि हर मां हमारे बुलावे पर शामिल होती है।”

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने खुशी जताते हुए कहा कि दुर्गा पूजा से पहले यह उपहार उनके लिए बेहद खास है। कई महिलाओं ने बताया कि इस तरह के आयोजन से उन्हें सम्मान और अपनत्व की भावना महसूस होती है।

स्थानीय तृणमूल नेतृत्व ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में ऐसे सामाजिक कार्यक्रम और भी बड़े स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि हर घर तक खुशियों की रोशनी पहुंच सके।

ghanty

Leave a comment