महालया के साथ मां दुर्गा का आगमन, ममता बनर्जी ने किया 14 पंडालों का उद्घाटन

single balaji

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा की अंतिम तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। बंगाल और बांग्लाभाषियों के सबसे बड़े पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। रविवार को महालया के साथ ही देवी पक्ष की शुरुआत होते ही पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल और दुर्गापुर औद्योगिक क्षेत्रों में पूजा मंडपों के उद्घाटन का सिलसिला शुरू हो गया।

🌸 ममता बनर्जी ने किया 14 मंडपों का वर्चुअल उद्घाटन

रविवार शाम को कोलकाता से ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुल 14 पूजा मंडपों का वर्चुअल उद्घाटन किया। आसनसोल के अपकार गार्डन दुर्गा पूजा कमिटी के उद्घाटन समारोह में राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक, पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, जिला शासक पोननाबालम एस सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

🌸 बाराबनी-सालनपुर में भी रही खास रौनक

बाराबनी विधानसभा के सालानपुर ब्लॉक के पिठाकेयारी में आयोजित एक पूजा के उद्घाटन समारोह में विधायक व आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी (पश्चिम) संदीप कररा, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के कार्याध्यक्ष मोहम्मद अरमान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

🌸 प्रमुख पूजा मंडपों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

ममता बनर्जी ने आसनसोल यूनिवर्सल श्री श्री दुर्गा और लक्ष्मी पूजा कमिटी सालानपुर, डोबराना सुभाषपल्ली यूनिवर्सल दुर्गा पूजा कमिटी, साहेबगंज दुर्गा पूजा कमिटी, कल्याणपुर आदी पूजा, कल्याणपुर सेक्टर दुर्गा पूजा कमिटी, आसनसोल रविन्द्रनगर उन्नयन समिति, भानोरा कोलियरी सार्वजानिक पूजा सहित कई बड़े पूजा मंडपों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसके साथ ही दुर्गापुर के भी कई मंडपों को सीएम ने हरी झंडी दी।

🌸 पंडालों में भव्यता और थीम्स की हो रही चर्चा

इस बार आसनसोल और दुर्गापुर के पंडालों में खास थीम आधारित सजावट की गई है। कई पंडालों में बंगाल की लोकसंस्कृति, बांग्ला लोककला और आधुनिक तकनीक के मेल को दिखाया जा रहा है। लोगों में इन पंडालों को लेकर खास उत्साह है और सोशल मीडिया पर भी इनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

🌸 सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है। जगह-जगह सीसीटीवी, महिला पुलिस बल और तैनात दंडाधिकारी भीड़ को नियंत्रित करेंगे।

ghanty

Leave a comment