City Today News

monika, grorius, rishi

प्रशाशन की बेरुखी गेरुई नदी के प्रकोप से हर साल रेलपार के लोग खोते है अपने बच्चे : दानिश अजीज, मीम नेता

आसनसोल के कॉफ़ी हाउस में एक पत्रकार सम्मेलन कर मीम पार्टी की तरफ़ से गरुई नदी की समस्याओं के बारे बताया , गरुई नदी की सफ़ाई के नाम पर लाखों रुपयों की लूट हो रही है लेकिन समस्या का समाधान नही हो राह । दानिस अजीज, इजाज अहमद, आतिफ़ मालिक ,सरवर इफ्ता कार आलम अहमद हुसैन, सोहरत आलम मीम नेताओं ने आरोप लगाया कि आसनसोल नगर निगम के 22 नंबर वार्ड में बाउन्ड्री गरुई नदी किनारे हुई लेकिन आज़ाद बस्ती से लेकर रामकृष्णन डंगाल तक नदी किनारे तक क्यो बाउंड्री नही है इसका जवाब स्थानीय मंत्री, मेयर और डेपुटी मेयर को देना होगा। रेल पार के लोगो को वंचित किया जा रहा है हर साल बारिश के लोगो को काफ़ी दिकत का सामना करना पड़ता है, कई घरों के चिराग बुझ जा रहे है इस बार भी तीन लोगों की मौत हो गई इसका जिमेवार कोन है इनको अभी तक मुवावजा नही मिला मिला तो सिर्फ श्र्द्धांजलि मिली लेकिन घर की रोजी रोटी कैसे चल रही है कोई उनकी बेवस्था नही की गई इन सब लोगो को मुवाज़ा मिलना चाहिए।

दानिस अजीज ने कहा गरुई नदी को सफ़ाई और 20 फिट की नदी को और गहराई करना होगा जसमे आसनसोल नगर निगम और स्थानीय विधायक कोई दिलचसबी नही दिखा रहे।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment