दुर्गापुर : शनिवार को दुर्गापुर के डीएसपी टाउनशिप के चंडीदास में डीएसपी अधिकारियों को अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान स्थानियों के बाधाओं का सामना करना पड़ा l इस दिन अधिकारी चंडीदास से सटे शरतचंद्र एवेन्यू इलाके में डीएसपी की जमीन पर अवैध निर्माण को तोड़ने गए थे l स्थानीय लोगों की आपत्ति को नजरअंदाज करते हुए जब जेसीबी ने कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तो हंगामा शुरू हो गया। काफी तनाव पैदा हो गया l स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सीआईएसएफ और दुर्गापुर पुलिस को काफी तत्परता दिखानी पड़ी l स्थानीय समाजसेवी लक्ष्मण घोषाल ने डीएसपी अधिकारियों से अनुरोध किया, दुर्गा पूजा सामने है अगर अब बेदखल किया गया तो कई लोगों की रोजी-रोटी छिन जायेगी l पूजा के बाद इसे बाहर निकाल दें l इसके बाद डीएसपी अधिकारी धुंधुमार इलाके को हटाने की कार्रवाई के लिए दुर्गापुर के मोहिस्कापुर इलाके में मोर्चाबंदी कर चले गए l जब डीएसपी अधिकारियों ने खाली कराने की कोशिश की तो स्थानीय लोग डीएसपी अधिकारियों से उलझने लगे। फिर बात मारपीट में बदल गई l बड़ा झमेला खड़ा हो गया था l सीआईएसएफ को संघर्ष करना पड़ा। बाद में दुर्गापुर थाने की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया l