आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा के वार्ड संख्या 25 अंतर्गत ओके रोड इलाके में पिछले तीन महीनों से पेयजल संकट गहराने से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज़ लोगों ने रविवार को सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से पेयजल आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। कभी-कभी पानी आता भी है तो केवल 5 से 10 मिनट के लिए और वह भी बेहद गंदा। इस स्थिति से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आक्रोशित लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर आसनसोल नगर निगम के मेयर अब तक उत्तर विधानसभा क्षेत्र के रेलपार इलाके का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि पेयजल समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए और मेयर स्वयं इस विषय पर जवाब दें।
यहां बता दें कि उत्तर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व मंत्री मलय घटक करते हैं, ऐसे में लोगों का आरोप है कि मंत्री के ही क्षेत्र में आम जनता को प्यासा रहना पड़ रहा है।