दुर्गा पूजा के माध्यनजर कुल्टी विधायक ने किया वस्त्र वितरण

कुल्टी, कल्याणीश्वरी रोड स्थित बराकर शहर के लखियाबाद में दुगापूजा को ध्यान में रखकर कुल्टी विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने सोमवार को लगभग एक सौ जरूरत मंद बच्चों के बीच वस्त्र वितरण किया। इस दौरान विधायक डाक्टर अजय पोद्दार ने कहां कि पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा में यह परंपरा चली आई हैं कि पूजा के दौरान सभी नये वस्त्र धारण करते हैं। जिससे बच्चों का आंतरिक मन खुश होता हैं और उल्लास के साथ पूजा का आंनद लेते हैं। बच्चियों का विधायक ने तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को पूजा की बधाई दी और दुर्गापूजा उत्सव के साथ मनाने का आग्रह किया।
इस मौके पर भाजपा के सोनू चौरसिया, धनंजय बाउरी, कार्तिक बाउरी, संजय बाउरी समेत कई लोग उपस्थित थे।

ghanty

Leave a comment