नियामतपुर के 59 नंबर वार्ड में विकास की बड़ी पहल, 76 लाख की लागत से शुरू हुआ ड्रेनेज कार्य

single balaji

नियामतपुर | आसनसोल:
लंबे समय से जलजमाव और नाली की समस्या से जूझ रहे नियामतपुर के 59 नंबर वार्ड के लोगों के लिए राहत की खबर है। आसनसोल नगर निगम के कूल्टी बोरो अंतर्गत इस वार्ड के कई इलाकों में आखिरकार ड्रेनेज निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस महत्वपूर्ण विकास कार्य पर करीब 76 लाख रुपये की लागत आएगी।

वार्ड के मास्टर पाड़ा, टावर मोहल्ला, सौदागर मोहल्ला और भुकानिया पेट्रोल पंप के आसपास के इलाके में वर्षों से नाली की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश के समय भारी जलजमाव की समस्या बनी रहती थी। गंदा पानी सड़कों पर फैल जाता था, जिससे आम लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता था और स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ जाते थे।

वार्ड नंबर 59 के काउंसिलर जाकिर हुसैन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ड्रेनेज कार्य की पहल की। उन्होंने बताया कि आधुनिक तकनीक से मजबूत और टिकाऊ नालियों का निर्माण किया जाएगा, ताकि भविष्य में लोगों को दोबारा इस परेशानी का सामना न करना पड़े। काम की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखी जाएगी और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा किया जाएगा।

ड्रेनेज कार्य की शुरुआत होते ही स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने कहा कि यह उनके इलाके में पहली बार इतना बड़ा नाली निर्माण कार्य हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने काउंसिलर जाकिर हुसैन का आभार जताते हुए कहा कि यह परियोजना उनके जीवन स्तर और स्वच्छता व्यवस्था में बड़ा बदलाव लाएगी।

ghanty

Leave a comment