बच्ची के साथ छेड़छाड़ के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

single balaji

15 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी आरोप में डॉ रमन राज को आसनसोल दुर्गापुर महिला पुलिस थाना ने गिरफ्तार किया l डॉ को आसनसोल पॉकसो कोर्ट चलान किया गया, जंहा महिला थाना पुलिस ने 5 दिनों की रिमांड चाही थी, किन्तु जज ने सुनवाई के बाद एक दिन की पुलिस रिमांड पर आरोपी को भेजा l सरकारी वकील नीता मजूमदार ने बताया की बच्ची इलाज के लिए गई थी जंहा उसके साथ घटना घाटी, उसने घर आ कर आपने माँ को बताया, उसके बाद उनके अभिभावक ने महिला थाना में केस दर्ज किया है, जिसके अधार पर महिला थाना के पुलिस ने आरोपी को पॉकसो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पॉकसो कोर्ट चलान किया l जंहा आरोपी को एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है l फिलहाल मामला की तफ्तीस पुलिस कर रही है l

ghanty

Leave a comment