City Today News

monika, grorius, rishi

डोमजूर डकैती कांड की तार आसनसोल से जुडा, मोहसिला में रह रही आशा देवी बिहार से गिरफ्तार

डोमजुर में सोने की दुकान में डकैती के मामले में एक महिला समेत 4 लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है l डोमजुर में सोने की दुकान में डकैती के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रवीन्द्र सहनी को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की और एक महिला समेत 4 अन्य को गिरफ्तार कर लिया l इस घटना में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है l गिरफ्तार पांचों लोग बिहार के रहने वाले हैं l

IMG 20240711 221256

बिहार के बेगुसराय, सस्तीपुर आदि इलाकों में बिहार पुलिस एसटीएफ के साथ संयुक्त तलाशी चलाई, आखिरकार हावड़ा सिटी पुलिस के जासूसों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया l पुलिस इस घटना में समसतीपुर स्थित एक सोने की दुकान के मालिक की तलाश कर रही है l पुलिस को पता चला कि डोमजूर से लूटा गया सोना उस दुकान में पिघलाया गया था l

IMG 20240711 WA0030

उस सोने की दुकान का मालिक फरार हो गया है l इस सोने को पिघलाने के पीछे महिला आशा देवी ​​का हाथ था l आशा देवी महतो आसनसोल के 3 नम्बर मोहिसीला के चासापट्टी में 3 महीने से एक बच्चें और दो युवक के साथ किराये के घर में रहती थी l पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस घटना में कोई और भी शामिल है या नहीं l गिरफ्तार पांचों लोगों को ट्रांजिट रिमांड पर हावड़ा लाने की व्यवस्था की जा रही है l

IMG 20240711 WA0031

बता दें रानीगंज डकैती के 2 दिन बाद 11 जून को हथियारबंद बदमाशों ने डोमजुर में एक सोने की दुकान से करीब 50 लाख रुपये के सोने के आभूषण लूट लिए थे l घटना की जांच के बाद पुलिस को बिहार का ठिकाना मिल गया l इसके बाद पुलिस ने इस घटना में बिहार से 5 लोगों को गिरफ्तार किया l आपको बता दें की रानीगंज डकैती कांड में भी अबतक जितने लोग गिरफ्तार हुए है उनका सम्बन्ध भी बिहार से जुडा हुआ है l इसलिए पुलिस को सक है की रानीगंज डकैती कांड में भी इनकी साझेदारी हो सकती है l हो सकता है डोमजूर रानीगंज डकैती की साजिश आसनसोल में ही रांची गई हो l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment