पश्चिम बर्दवान:
जिले के विकास कार्यों की धीमी रफ्तार और बरसात के मौसम में बढ़ती समस्याओं को देखते हुए पश्चिम बर्दवान के जिलाशासक एस. पन्नाबलम ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में एडीएम, एसडीएम, बीडीओ समेत पंचायत स्तर के कई अधिकारी मौजूद रहे।
जमीनी हकीकत पर फोकस, काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं!
बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति और बाधित प्रोजेक्ट्स की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाशासक ने साफ कहा कि “रुके हुए कार्यों को प्राथमिकता दी जाए और तय समयसीमा में उन्हें पूरा किया जाए।”
विशेषकर पंचायत स्तर से लेकर ब्लॉक कार्यालयों तक जनसमस्याओं की गूंज को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
बरसात में टूटी सड़कें बनेंगी फिर से ‘चालू’, मरम्मत कार्य को मिली हरी झंडी
डीएम पन्नाबलम ने बताया कि जिले में जहां-जहां सड़कें जर्जर अवस्था में हैं, वहां फौरन मरम्मत कार्य शुरू किया जाएगा। मानसून खत्म होते ही व्यापक स्तर पर सड़क सुधार अभियान भी चलाया जाएगा।
आपदा से निपटने को अलर्ट पर जिला प्रशासन
बारिश के कारण आपदा की आशंका को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है। डीएम ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है।
नियमित समीक्षा से मिलेगी पारदर्शिता
डीएम ने साफ किया कि यह कोई आकस्मिक बैठक नहीं थी बल्कि विकास कार्यों की नियमित निगरानी के तहत बुलाई गई थी। उनका कहना है कि “हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही जरूरी है।”