दुर्गापुर: दुर्गापुर अनुमंडल विद्यालय क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का भव्य आगाज आज इच्छापुर हाई स्कूल के विशाल मैदान में हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से चयनित 17 और 19 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण और प्रेरणादायी भाषणों के साथ हुआ। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी सुजीत मुखोपाध्याय, समाजसेविका चुमकी मुखोपाध्याय, प्रसिद्ध समाजसेवी सुदेव रॉय, स्कूल के प्रधानाध्यापक संजय दास, खेल उप-मंडलीय खेल अधिकारी सनत कुमार, पश्चिम बर्दवान खो-खो संघ के सचिव संजय सिंह तथा कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
मैदान में खेल भावना और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिला। पहले ही दिन बच्चों ने शानदार दौड़, तेज स्पर्श और बेहतरीन तकनीक से दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शकों ने तालियों और जयकारों से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।
आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता कई दिनों तक चलेगी और प्रत्येक मैच तय कार्यक्रम के अनुसार होगा। विजेताओं के लिए विशेष पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है। इसके साथ ही, इस प्रतियोगिता से जिला स्तरीय खो-खो टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसी प्रतियोगिताएं न सिर्फ छात्रों की शारीरिक फिटनेस और टीम भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि उनमें अनुशासन और खेल भावना भी विकसित करती हैं।