City Today News

monika, grorius, rishi

दिसर गढ़ आसनसोल रूट के सड़क उबर खबर हो जाने के कारण दुर्घटना की आशंका

सांकतोड़िया : डिसरगढ़ – आसनसोल रुट पर शीतलपुर में वर्षा के कारण उबड़ खाबड़ हो चुके मुख्य सड़क से बचकर आड़ी तिरछी होकर गुजरती हुई गाड़ियां हमेशा खतरों को निमंत्रण देती हुई आवागमन कर रही हैं। जबकि डिसरगढ़ से नियामतपुर तक पूरे रुट की अवस्था ऐसे ही बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार वर्षा के कारण इस रूट पर सड़क मार्ग काफी जगहों पर जर्जर खस्ता हालत में उभर आई है। सड़क की हालत देखकर इस पर से गुजरते हुए लोगों के रूह कांप उठते हैं। अगर थोड़ी चूक हुई तो गए काम से। उबड़ खाबड़ रास्तों पर बन गए छोटे बड़े गड्ढों में भर आये पानी से गड्ढों की सही स्थिति का पता ही नहीं चलता है। नतीजा ऐसी जगहों से छोटा बड़ा हर वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता हुआ आड़ी तिरछी जिस तरह से सुविधा समझता है उधर से गुजरता देखा जा सकता है। इससे बड़े मालवाही तथा यात्री वाहनों के अलावा छोटे व दोपहिया वाहन भी गुजरने को बाध्य हैं। इनकी गति को देखते हुए हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका जताई जाती है। जबकि सड़क की ऐसी अवस्था एक जगह नहीं बल्कि कहा जाय की हर जगह पर है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
यात्रियों का कहना है कि जो स्थितियां हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दुर्गापूजा के पहले इसकी मरम्मत होने की संभावना नहीं दिखती। ऐसे में तब तक यात्रियों को इनसे गुजरते वक्त खतरों की संभावना को देखते समझते हुए ही गुजरना पड़ेगा।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment