City Today News

monika, grorius, rishi

मेयर ने आसनसोल के धेमोमेन में 28 लाख रुपये की लागत से यज्ञशाला निर्माण का शिलान्यास किया

IMG 20240306 WA0021

कुल्टी, 6 मार्च: आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने, आसनसोल के वार्ड नंबर 58 के धेमोमेन क्षेत्र स्थित यज्ञशाला के नवनिर्माण की आधारशिला रखी। यह यज्ञशाला पिछले कुछ वर्षों से काफी जर्जर हो गयी थी। इसलिए मौजूदा मंदिर में बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l मेयर बिधान उपाध्याय के मुताबिक, कुछ महीने पहले वह इस इलाके में रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। उस दिन इलाके के कई निवासियों और तृणमूल पार्षद संजय नुनिया ने उन्हें यहां का जीर्ण-शीर्ण मंदिर दिखाया। साथ ही यज्ञशाला का नये सिरे से निर्माण कराने की भी मांग की। मेयर संजय नूनिया ने उपस्थित क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि हम यथाशीघ्र धर्मस्थल निर्माण की व्यवस्था करेंगे। मेयर ने पार्षद संजय नोनिया को यज्ञशाला निर्माण के लिए नगर निगम में आवेदन देने को कहा था। इसके बाद मेयर विधान उपाध्याय ने आवेदन पर गंभीरता से विचार किया और यज्ञशाला निर्माण के लिए राशि आवंटित कर दी।

IMG 20240306 WA0029


धर्मस्थल कई वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ था। यज्ञ समिति के पास यज्ञ का निर्माण पूरा करने के लिए पर्याप्त धन नहीं था। ऐसी स्थिति में मामले की जानकारी मेयर विधान उपाध्याय को देना ही एकमात्र रास्ता था। पार्षद संजय नूनिया ने धर्मस्थल की स्थिति उनके संज्ञान में लायी। यज्ञशाला की समस्या को दूर करने में मेयर विधान उपाध्याय ने अहम भूमिका निभायी l न सिर्फ वे, बल्कि क्षेत्रवासी मेयर विधान उपाध्याय के साथ-साथ तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रति भी आभार व्यक्त किये। मौके पर पार्षद संजय नुनिया, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, विनोद साह, क्लब सचिव धर्मबीर नुनिया, क्लब उपाध्यक्ष संजय नुनिया, मनोज प्रसाद, सुनील चंद्र भारती, तृणमूल अल्पसंख्यक संघ के नेता मो खुर्शीद आलम, महिला नेता अनिता सिंह, जय श्री समेत अन्य कई लोग मौजूद थे l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment