मंगलवार की शाम संकतोड़िया के रप्ता उत्तरपाड़ा में घर के पीछे बड़ा गोप बनने से लोगों में भय व्याप्त है l गोप बनने की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन सहित स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व मौक़े पर पंहुची l स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता चंदन आचार्य ने कहा कि उन्हें खबर मिली कि रप्ता उत्तर पाड़ा में असीम गोप के घर में धसान हुआ l उन्होंने कहा कि जमीन के नीचे कोयला खंभों को काटने और सही ढंग से कोयला नहीं निकालने के बाद उसमें रेत नहीं भरने के कारण यह हादसा हुआ है l उन्होंने कहा बहुत बड़ा इलाले में धसान हुआ है और आस पास के कई घर भी धस सकते है l ये बड़ा इलाका पुनर्वास एवं मुआवजे के लिए खनन प्राधिकार को सूचित किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि यँहा के लोग काफ़ी दहसत में है कि यँहा कभी भी बड़ा धसान हो सकता है और उनके घर में जमीन में समा जाएगी l