पश्चिम बर्धमान जिले के देंदुआ में बीते दिन हुई चौंकाने वाली घटना में सलानपुर थाना पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम मनोज महतो, श्यामल महतो और धुंदा महतो बताए जा रहे हैं। तीनों देंदुआ के श्रीरामपुर गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन तीनों पर भारतीय दंड संहिता की करीब 15 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद इन्हें मंगलवार को आसनसोल अदालत में पेश किया गया।
सूत्र बताते हैं कि इस पूरे मामले में केवल ये तीन लोग ही शामिल नहीं थे, बल्कि कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आ रहे हैं। पुलिस ने उनकी तलाश भी तेज कर दी है और इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है।
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने लोगों में भरोसा भी जगाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों पर इसी तरह की सख्ती जारी रही तो इलाक़े में फिर से शांति लौट आएगी।












