City Today News

monika, grorius, rishi

दादागिरी करने वाले छात्र के परिजनों पर डांस टीचर की पिटाई का आरोप

सालानपुर : रूपनारायणपुर चौकी अंतर्गत शिमनपल्ली इलाके में छात्र के परिजनों ने अचानक डांस टीचर पर हमला करने का आरोप छात्र के परिवार पर लगा है l छात्र उनसे डांस सीखते हैं। संदीप चक्रवर्ती ने बताया कि बप्पा मुखर्जी नाम के एक शख्स की बेटी उनसे डांस सीखती है। टीचर संदीप, बप्पा की बेटी से अपनी ड्रेस खरीदने के लिए कहते हैं। अन्यथा, वह उसे किसी और से नृत्य सीखने के लिए कहता है l इस बात पर बप्पा क्रोधित हो जाता है, इसके तुरंत बाद वह रविवार को शिमंदपल्ली दुर्गा मंदिर गया और संदीप बाबू पर उसे पीटने लगा। संदीप बाबू के समर्थन में सैकड़ों अभिभावक पुलिस के पास पहुंचे, उन्होंने कहा कि बप्पा मुखर्जी और उनकी पत्नी पम्पा मुखर्जी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए l पुलिस के अस्वासन के बाद अभिभावक शांत हुए l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment