City Today News

monika, grorius, rishi

साइबर ठगी के मामले गिरफ्तारी बढ़कर 8, आसनसोल कोर्ट चालान

Screenshot 20240409 192326

शहर के बीच चल रहा था, साइबर ठगी का गोरख धंधा l कॉल सेंटर के नाम पर लड़के, लड़कियों को दिया गया था रोजगार l और कराया जा रहा था ठगी का व्यापार l लगी पुलिस को भनक, हीरापुर थाना और साइबर सेल ने की छापामारी l छह लोगों को पुलिस ने वेबल पार्क स्थित कॉल सेंटर से धर दबोचा साथ में कंप्यूटर और जरूरी कागजात भी जब्त गये l इसके बाद भी नहीं रुकी पुलिस की कार्रवाई, पहुंचे राधा नगर जहां से दो और लोगों को किया गया गिरफ्तार l गिरफ्तार लोगों में चार युवतियाँ चार युवक बताय जा रहे हैं l सभी को बुधवार आसनसोल कोर्ट में चालान किया गया l जिनमें से चार लोगों ने जमानत के लिए आवेदन किया l
साइबर सेल के अधिकारियों की बात माने तो इस कॉल सेंटर का रेसीडेंशियल ऐड्रेस बर्णपुर के हीरापुर थाना अंतर्गत एच बी 4, नियर बर्णपुर अस्पताल के पास है l जबकि वहां आईएसपी के सिर्फ क्वार्टर हैं l सूत्रों के मुताबिक पुलिस को कंपनी के दो और मुख्य सरगना की तलाश में है l इनमे से एक आदिराज कंपनी के डायरेक्टर रत्नेश पांडे उर्फ निलेश व सुधीर पांडे और दूसरा अफ़ज़ल नाम बताया जा रहा है l अपराधी 6 साल से वेबेल आईटी पार्क में अवैध रूप से कॉल सेंटर चला रहे थे l इस कॉल सेंटर में तीन शिफ्ट में कार्य चलती थी हर एक शिफ्ट में 20 से 25 लड़के लड़कियां कार्य करते थे l हर एक कर्मी को 8 से ₹10000 सैलरी दी जाती थी l पुलिस रिमांड में लेकर इन लोगों से और भी जानकारी प्राप्त करेगी l

City Today News

monika and rishi

Leave a comment