सोशल मीडिया का संगठन गैंग ऑफ गुन्डास द्वारा आयोजित मिलन समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम डीवीसी मैथन के रीक्रिएशन क्लब में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारंभ निरसा स्थित कुष्ठ कॉलोनी में 40 कुष्ठ रोगियों के बीच खाद्य सामग्री तथा छतरी का वितरण कर किया गया।
शाम को स्कूली बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया, तत्पश्चात संध्या में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीवीसी के पूर्व पीआरओ इंद्रजीत सिन्हा तथा विशिष्ट अतिथि निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के धर्मपत्नी आनिन्दिता चटर्जी उपस्थित हुए । सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलकाता के सुभदीप विश्वास,श्रीजयी गांगुली तथा राजदीप मंडल का नृत्य , कोलकाता के सुदीप्तो बनर्जी का मुक अभिनय तथा धनबाद के इंद्रनील दासगुप्ता के संगीत प्रस्तुत किये गाये l कार्यक्रम प्रस्तुत कर कलाकारों ने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया।
दीपा विश्वास तथा प्रवीण दत्ता का कविता पाठ का भी लोगों ने काफी सराहना की। चित्रकला प्रतियोगिता तीन भागों में आयोजित की गई थी, जिसमें ग्रुप ए में पांच, ग्रुप बी में सात तथा ग्रुप सी में दो सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शर्मिष्ठा सेनगुप्ता ने किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में अतीन चक्रवर्ती, शंकु पांडे, देवरंजन मुखर्जी,सुब्रत दत्ता, सुदीप्तो बनर्जी, शंकर गांगुली, शिबू मंडल, सुब्रत अड्डी ,सुबल दत्ता, इंद्रनील दासगुप्ता ,शर्मिष्ठा सेनगुप्ता आदि का योगदान सराहनीय रहा।