गौर चंद्र रॉय नित्यानंद रॉय स्मृति नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 एक सुभारम्भ रविवार को हुआ लंह टूर्नामेंट आसनसोल रामसायर मैदान में आयोजित किया गया l आसनसोल ग्राम क्रिकेट कमेटी द्वारा इसबार 11वां वर्ष इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा हैं l इसबार टूर्नामेंट स्वर्गीय रतन टाटा के याद में उन्हें समर्पित किया गया l
टूर्नामेंट का शुभ उद्घाटन अनोखे अंदाज में आसनसोल के प्रशिद्ध व्यवसाई सह समाजसेवी सचिन्द्रनाथ रॉय उर्फ़ सचिन रॉय ने घंटा बजाकर किया l यंहा कई टीम ने टूर्नामेंट में भाग लिया l