कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस ने कुल्टी सामूहिक भूमि एवं भूमि सुधार कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

unitel
single balaji

कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस नेतृत्व द्वारा आसनसोल में कुल्टी सामूहिक भूमि एवं भूमि सुधार कार्यालय के समक्ष कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कार्यक्रम l उनकी मांगें हैं, जमीन की प्रकृति में अवैध परिवर्तन और रिकॉर्ड में बदलाव, सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री, दलाल राज, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में अनेक तालाब अवैध भराई, अनेक मांगों पर यह कार्यक्रम आज के दिन कुल्टी समग्री भूमि एवं भूमि सुधार कार्यालय कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस नेतृत्व के दरवाजे के सामने बैठे l उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया l

ghanty

Leave a comment