देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणियों के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है l इससे पहले कांग्रेस द्वारा आसनसोल में प्रदर्शन किया गया था, जहां उन्होंने अमित शाह का पुतला जलाया था l आज पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बर्दवान जिला शासक एस पोन्नाबलम से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने मांग की की अमित शाह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर किए गए टिप्पणियों के लिए माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें l उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री होने के नाते उन्होंने देश के संविधान रचयिता के बारे में जो बात कही है, वह नाकाबिले बर्दाश्त है और उन्हें गृह मंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है l इस मौके पर यहां पश्चिम बर्धमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, प्रसनजीत पुईतुंडी, शाह आलम, हरजीत सिंह, परितोष बावरी, अंशुमन महतो, रॉबिन मिश्रा, प्रेम नारायण सिंह, उत्तम राय, चंडी बनर्जी, शशि दुबे, मेघा मानना, ताप्ती मुखर्जी और सैकड़ो के तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे l
[metaslider id="6053"]

