City Today News

monika, grorius, rishi

कांग्रेस माकपा के संयुक्त प्रत्याशी भूमी कन्या जहांआरा खान ने किया नामांकन

IMG 20240423 180738

कांग्रेस समर्थित माकपा प्रत्याशी जहांआरा खान ने भी मंगलवार को पर्चा भरा l इससे पहले वह कांग्रेस व माकापा के कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ एक रैली निकालकर जिला शासक कार्यालय तक पहुंची l यँहा उन्होंने नमकन पर्चा भरा l नामांकन करने के बाद कांग्रेस माकपा संयुक्त प्रत्याशी जहांआरा खान ने कहा की एक तरफ जहां देश को भाजपा और दूसरी तरफ राज्य को तृणमूल कांग्रेस लूट कर खा रही है l दोनों ही पार्टियों एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं l इसलिए इन दोनों के पार्टी के लूट के खिलाफ हमारी लड़ाई है l जनता का आशीर्वाद लेकर हम नामांकन भरने आये है l हमें पूर्ण विश्वास है की, आसनसोल लोकसभा सीट पर माकपा कांग्रेस की ही जीत होंगी l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment