कोल इंडिया में खाली पदों पर भड़के श्रमिक, ECL मुख्यालय पर गरजा गुस्सा

unitel
single balaji

आसनसोल, पश्चिम बंगाल।
कोल इंडिया में वर्षों से खाली पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर बुधवार को श्रमिक संगठनों ने ईसीएल (ECL) मुख्यालय सतोडिया का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में श्रमिक संगठन के सदस्य शामिल हुए और प्रबंधन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि माइनिंग सरदार, ओवरमैन, डंपर ऑपरेटर, टेक्निकल हेल्पर सहित कई अहम पद लंबे समय से खाली पड़े हैं। इसका असर न सिर्फ उत्पादन पर पड़ रहा है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी खतरे में है। श्रमिक नेताओं ने आरोप लगाया कि कोल इंडिया प्रबंधन जानबूझकर नियुक्तियों में देरी कर रहा है, जिससे मजदूरों पर काम का बोझ कई गुना बढ़ गया है।

ईसीएल मुख्यालय परिसर में प्रदर्शन के दौरान श्रमिक नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने 15 दिनों के भीतर ठोस कदम नहीं उठाए, तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगला कदम मुख्यालय के साथ-साथ कोलफील्ड इलाकों में काम रोक हड़ताल तक जा सकता है।

श्रमिक संगठनों ने यह भी साफ किया कि खनन कार्य देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और यदि समय रहते नियुक्तियां नहीं की गईं, तो उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा। साथ ही कोल इंडिया की छवि पर भी सवाल उठेगा।

🔴 संभावित असर

  • उत्पादन और सुरक्षा दोनों पर संकट।
  • श्रमिकों में असंतोष गहराता जा रहा।
  • जल्द समाधान नहीं हुआ तो हड़ताल की आहट।
ghanty

Leave a comment