City Today News

monika, grorius, rishi

सीएमए की परीक्षा में तीन छात्राएं सफल

रानीगंज/ रानीगंज की प्रिया मिश्रा ने सीएमए के दो ग्रुप एक साथ क्लियर किए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत एवं माता-पिता का आशीर्वाद है एवं गुरुजन चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय अग्रवाल का पूरा सहयोग रहा है। प्रिया ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से वह किसी बड़े प्रतिष्ठान पर कार्य करना चाहती है उनके पिता प्रदीप कुमार मिश्रा एवं माता पूर्णिमा मिश्रा अपनी बेटी की उपलब्धि से बहुत खुश है। वही रानीगंज की रितिका साव ने भी दो ग्रुप एक साथ क्लियर करके सीएमए की डिग्री हासिल की है। उनके पिता श्याम बाबू एवं मां रीना देवी ने कहा कि उसकी पुत्री ने कड़ी मेहनत करके सफलता हासिल किया। रानीगंज के समाजसेवी बबलू भालोटीया की पुत्री मुस्कान भालोटीया ने भी सीएमए की डिग्री हासिल की है। मुस्कान ने बताया कि प्रतिदिन 8 घंटे की कड़ी मशक्कत पढ़ाई में दी है एवं माता-पिता का सहयोग से ही सफलता हासिल की है। तीनों सफल छात्राओं ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट संजय अग्रवाल के पास डेड वर्ष इंटर्नशिप की थी ‌। संजय अग्रवाल ने तीनों छात्राओं की सफलता पर गर्व महसूस किया। सुरक्षा संस्था की तरफ से तीनों छात्राओं को बधाई संदेश दिया गया। वही समाज सेविका दीप्ति श्रॉफ ने कहा कि इस परीक्षा में रानीगंज के तीनों छात्राएं सफल रही हैं महिला सशक्तिकरण को इन्होंने मजबूत किया है। उन्होंने तीनों छात्राओं को बधाई दी।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment