आसनसोल (कुल्टी): सोमवार सुबह कुल्टी थाना क्षेत्र के एलसी मोड़ के पास आईएससीओ के गेट नंबर 12 के सामने दो युवक घायल अवस्था में पाए गए, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों को स्थानीय निवासियों की मदद से आसनसोल जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान विक्की रबिदास (30) के रूप में हुई, जो बाबूपाड़ा इलाके का निवासी था। वहीं, दूसरे घायल युवक लाडन (30) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक और घायल के परिजन मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित होकर फैक्ट्री के मुख्य गेट पर धरना शुरू कर दिया। आरोप है कि CISF कर्मियों ने इन दोनों युवकों की बुरी तरह पिटाई की, जिसके कारण विक्की की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि CISF ने कानून को हाथ में लेकर यह कार्रवाई की। अगर इन युवकों ने कुछ गलत किया था, तो उन्हें पुलिस को सौंपना चाहिए था, न कि खुद सज़ा देनी चाहिए थी।
बीजेपी विधायक का हस्तक्षेप:
घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक डॉ. अजय पोद्दार घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक एवं घायल युवक के परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए। विधायक ने कहा, “अगर आरोप सही हैं, तो यह पूरी तरह से गलत है। CISF को तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना देनी चाहिए थी। मैं जल्द ही फैक्ट्री के अधिकारियों और CISF से इस मुद्दे पर बात करूंगा।”
घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और स्थानीय लोग CISF के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने मृतक के परिवार को मुआवजा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
CISF और फैक्ट्री प्रबंधन की चुप्पी:
फिलहाल CISF और फैक्ट्री प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है।