City Today News

monika, grorius, rishi

रेलपार के दो युवक की पिटाई को लेकर मामला गर्मया, कांग्रेस दल ने पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात

बीते 10 अगस्त को रेलपार के दो युवक कि बाराबनी के लालगंज में स्थानीय लोगों द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पूरे रेलपार में लोगों ने इसका बिरोध जताया l लोगों का कहना था कि युवक ने यदि कोई अपराध किया है तो उसे पुलिस को सौपा जाना चाहिए ना कि इस तरह पिटाई करना चाहिए l वंही पीड़ित युवक के घर आज मंगलवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल रेलपार, मौसुद्दी मोहल्ला निवासी मोहम्मद आमिर और मुस्लिम हक के पीड़ित परिवार के घर पहुंचा, परिवार से मिलने के बाद प्रतिनिधिमण्डल न्याय की मांग करने आसनसोल उत्तर पुलिस स्टेशन पंहुचे और पूछा कि अब तक अपराधी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? कांग्रेस डाल ने नार्थ थाना के मुख्यमंत्री द्वार पर बैठकर प्रदर्शन किया l इसके बारे में कांग्रेस के प्रसेनजीत पुइतंडी, शाह आलम ने कहा कि दोनों युवक कि पिटाई हुई पुलिस उसे ही जेल में रखें हुए है उसकी इलाज सही तरीके से नहीं किया जा रहा है ओर जो पिटाई कर रहें समीर नमक युवक को अबतक नहीं पकड़ा गया l आखिर उसे क्यों नहीं पकड़ा जा रहा? किसके दबाब है पुलिस पर जो उसे अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment