City Today News

monika, grorius, rishi

चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पानी काफी दूषित: अभिमन्यु कुमार

तालडांगा:भारतीय मजदूर संघ के धनबाद जिला सह मंत्री एवं चिरकुंडा नगर परिषद के प्रभारी अभिमन्यु कुमार के द्वारा चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का पानी काफी दूषित होने तथा इस पानी को पीने से क्षेत्र में डायरिया महामारी फैलने की संभावना जताई है और श्री कुमार ने काफी दुख प्रकट करते हुए कहा है कि झारखंड से भ्रष्टाचार कभी खत्म नहीं हो सकता है। यह पानी लगभग डेढ़ लाख आबादी को दी जा रही है।

अगर इस क्षेत्र में महामारी फैलता है तो उसे पर काबू पाना नामुमकिन साबित होगा। आम जनता को इस तरह का पानी मिलाने से नगर परिषद के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment