चिरकुंडा: चिरकुंडा के एलीट पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच राखी बंधन का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाओं के छात्रों ने राखी बांधकर इस त्योहार की खूबसूरती में चार चांद लगाए।
छात्रों ने अपनी बहनों को उपहार भी दिए। इस अवसर पर बच्चों ने नृत्य, संगीत, कविता पाठ, नाटक आदि से माता-पिता को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूल के प्रधानाचार्य इरफान खान ने सभी छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह पर्व भाई-बहन के पवित्र संबंध और प्रेम का प्रतीक है।