चिनाकुड़ी में गोली लगने से युवक घायल, इलाके में तनाव, पूर्व विधायक ने कहा हमलोगो की आदत हो गई है

single balaji

चिनाकुड़ी : कुल्टी थाना अंतर्गत चीनाकुड़ी में गोलीबारी से थर्राया इलाका। गोली लगने से जख्मी युवक कृष्ण नोनिया को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है l लोगों के अनुसार घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है l घटना पूर्व विधायक के घर के पास ही घाटी है l घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है l तनाव को देखते हैं वहां भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दी गई है। घटना को लेकर पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी का बयान सुनकर कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है l उन्होने घटना को लेकर कहा की हमलोग अभयस्त हो गये है l 1967 से इस इलाके का यही हाल है l इलाके का नाम चिनाकुड़ी है l उन्होंने कहा आसनसोल महूकामा में सबसे बिपदजनक जगह है l जबकि उन्होंने पुलिस पर भरोसा जताया है l

ghanty

Leave a comment