कुल्टी से सत्येन्द्र यादव की रिपोर्ट: छठ पर्व के मौके पर बराकर में चेन और मोबाइल चोरी का प्लान बना रही बारह महिलाओं और दो पुरुषों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। गुरुवार को बराकर पुलिस की सतर्कता के चलते शहर के छठ व्रतियों के बीच हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने इन सभी संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए सभी लोग पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के बंडेल क्षेत्र से आए थे और बराकर बस स्टैंड के निकट स्थित एक लॉज में ठहरे हुए थे।
पुलिस ने बताया कि इन महिलाओं की उम्र लगभग 20 से 40 वर्ष के बीच है, और ये सभी छठ घाट पर भीड़ में चेन और मोबाइल चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए आई थीं। दो कारों में सवार ये लोग बराकर पहुंचे थे। बराकर पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन ने जब लॉज से निकलते समय इन महिलाओं को देखा, तो तुरंत जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान एक ड्राइवर भागने में सफल हो गया, जबकि बाकी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने इन महिलाओं के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले और पाया कि इनकी साड़ियों की मैचिंग कुछ पहले की घटनाओं के वीडियो में दिख रही साड़ियों से हो रही है। बराकर पुलिस ने हुगली जिले के विभिन्न थानों से संपर्क कर इनके पुराने अपराध रिकॉर्ड की जानकारी मांगी है।
छठ पर्व के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में ये महिलाएं चोरी का बड़ा जाल बिछाने वाली थीं, लेकिन बराकर पुलिस की तत्परता के कारण एक बड़ी घटना होने से पहले ही इन सभी को पकड़ लिया गया। बराकर फाड़ी के प्रभारी सुकांत दास ने बताया कि फिलहाल इनसे पूछताछ जारी है ताकि इनके पूरे गिरोह का पता लगाया जा सके।
इस घटना से बराकर के छठ व्रतियों ने राहत की सांस ली और पुलिस की सराहना की।