छठ महापर्व के लिए कुल्टी के वार्ड 17 में बिजली-पानी की विशेष व्यवस्था

कुल्टी से सत्येन्द्र यादव के रिपोर्ट : कुल्टी के वार्ड नंबर 17 में छठ पूजा के मद्देनजर रविवार से लाल बाजार पुल पोखर और हाजरापीठ बोड़ों बांध तालाब की सफाई और मरम्मत का कार्य पार्षद ललन मेहरा के नेतृत्व में शुरू हो गया है। पार्षद ललन मेहरा ने बताया कि आसनसोल नगर निगम की सहायता से छठ व्रतियों के लिए रास्तों और घाटों की मरम्मत की जा रही है। इसके साथ ही इन घाटों पर बिजली और पेयजल की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

छठ पूजा में सरस्वती मंदिर क्षेत्र, केंदुआ बाजार, सियाल डंगाल, लाल बाजार, स्टेशन रोड और छह नंबर गेट के लोग लाल बाजार पुल पोखर और हाजरापीठ तालाब पर श्रद्धा और भक्ति के साथ महापर्व मनाते हैं। दूसरी ओर, रामनगर नदी तट पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इट्ट भट्टा रास्ते की पुलिया की मरम्मत करवाई जा रही है। यहां पर इट्ट भट्टा, नया बस्ती और रांचीग्राम के लोग पूजा करने आते हैं। रामनगर कोलियरी प्रबंधन द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।

सफाई अभियान के दौरान वार्ड 17 के समाजसेवी और निगम कर्मी जैसे राजन साव, इरफान अंसारी, नरेन दा, नरेश मंडल, पेटू दास और नारायण यादव ने विशेष योगदान दिया। इस सेवा कार्य को लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी और आस्था की लहर दौड़ रही है।

ghanty

Leave a comment