दुर्गापुर, 23 अक्टूबर:
दुर्गापुर में छठ पर्व की तैयारियाँ पूरे जोश और श्रद्धा के साथ चल रही हैं। बुधवार की शाम दुर्गापुर महाछठ समन्वय समिति की ओर से वार्ड नंबर 13 के मेन गेट फ्रेंड्स क्लब ग्राउंड में छठ पूजा सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों छठ व्रती महिलाएँ, स्थानीय नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे। पूरा मैदान छठ गीतों और सूर्य आराधना के जयकारों से गूंज उठा।
🌅 मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री प्रदीप मजूमदार ने किया संबोधन
कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, पांडेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, जिला समाधिपति विश्वनाथ बावड़ी, दुर्गापुर नगर निगम प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र मिश्रा, लवली राय, उज्जवल मुखर्जी, असीमा चक्रवर्ती सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा —
“मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार राज्य सरकार सभी धर्मों के पर्वों को समान सम्मान देती है। दुर्गा पूजा की तरह अब छठ व्रतियों को भी सभी सुविधाएँ और सामग्री दी जा रही हैं। नगर निगम ने घाटों की सफाई, लाइटिंग और पानी निकासी का पूरा इंतज़ाम किया है ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।”
🌞 ‘छठ सूर्य देवता की पूजा है, जो जीवन का आधार हैं’ — विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती
विधायक चक्रवर्ती ने कहा कि छठ केवल एक पूजा नहीं बल्कि प्रकृति और सूर्य की आराधना है। उन्होंने कहा —
“हम चाहते हैं कि कोई भी व्रती आर्थिक तंगी के कारण पूजा से वंचित न रहे। समिति के सदस्य जगह-जगह जाकर सामग्री बाँट रहे हैं और हर ज़रूरतमंद तक सहायता पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि दुर्गापुर के विभिन्न इलाकों में हजारों महिलाओं को छठ पूजा सामग्री वितरित की जा रही है।
🚩 दो वर्षों से लगातार सेवा दे रही है महाछठ समिति
समिति के संयोजक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पिछले दो वर्षों से यह परंपरा जारी है ताकि हर छठ व्रती को सहयोग और सुविधा मिल सके। उन्होंने बताया कि इस बार समिति ने आपातकालीन एंबुलेंस सेवा भी शुरू की है।
“अगर किसी व्रती को किसी भी समय स्वास्थ्य सहायता की आवश्यकता होती है, तो फोन मिलाते ही गाड़ी मौके पर पहुँच जाएगी।”
🪔 भक्ति, उत्साह और एकता का प्रतीक बना दुर्गापुर
पूरे दुर्गापुर शहर में छठ पर्व की भव्यता देखने लायक है। सड़कों और घाटों पर साफ-सफाई, बिजली की लाइटिंग, और सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं। महिलाएँ छठ गीतों पर थाल सजाती नजर आईं और वातावरण में भक्ति का माहौल छा गया।