दुर्गापुर : दुर्गापुर में छठ पूजा के अवसर पर विशेष पहल के तहत शनिवार से 10 हजार छठ व्रती माताओं को पूजा सामग्री सौंपने का कार्यक्रम शुरू किया गया। पांडवेश्वर विधायक एवं जिला अध्यक्ष ने स्वयं इस पहल का शुभारंभ किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये पूजा सामग्री मयाबाजार, मेनगेट, ट्रंक रोड, दुर्गापुर स्टेशन और टाउनशिप इलाके सहित विभिन्न स्थानों पर वितरित की जा रही है, जहां हजारों लोग छठ पूजा में भाग लेते हैं।
विधायक ने कहा, “दुर्गापुर के विभिन्न क्षेत्रों में छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष, पहली बार 10,000 व्रती माताओं को पूजा सामग्री प्रदान की जा रही है।” पूजा के अवसर पर विभिन्न घाटों की सफाई और तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि भक्तजन पूजा को ठीक से संपन्न कर सकें।
सोमवार से दुर्गापुर के प्रत्येक पूजा घाट पर नियमित सफाई अभियान चलाए जाने की सूचना दी गई है। दुर्गापुर में छठ पूजा अद्वितीय उत्साह और एकता का प्रतीक बन गई है। विधायक की इस पहल ने स्थानीय निवासियों में खासा उत्साह उत्पन्न किया है, और इस तरह का सेवा कार्यक्रम इस महा पर्व के प्रतिभागियों के लिए काफी सराहनीय है।