संजीब यादव | पारबेलिया (नितुरिया):
लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर पूरे नितुरिया प्रखंड में तैयारियों का दौर तेज़ हो गया है। बुधवार को नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव ने पारबेलिया छठ घाट का विस्तृत निरीक्षण किया। उनके साथ सुमित सागर प्रसाद यादव, दीपक सिंह, अभय मंडल, नितिन यादव, सुनील सिंह, रमेश साव, कल्याण कवि, ब्रम्हदेव शर्मा, लक्ष्मण सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे।
🌞 “छठ व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी” — शांतिभूषण यादव
निरीक्षण के बाद शांतिभूषण प्रसाद यादव ने कहा,
“प्रति वर्ष की तरह इस बार भी हम लोगों ने छठ घाट का अवलोकन किया है। 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चार दिन तक चलने वाले महापर्व छठ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।
हमलोग सालतोड़ ग्राम पंचायत और नितुरिया पंचायत समिति के सहयोग से साफ-सफाई, घाट पर रंग-रोगन, और सोलर लाइट व्यवस्था करेंगे ताकि व्रतियों को कोई परेशानी न हो।”
🕉️ दामोदर संगम किनारे जुटेंगे हजारों श्रद्धालु
हर साल की तरह इस बार भी दामोदर नदी के संगम तट पर हजारों श्रद्धालु भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए जुटेंगे। पंचायत समिति के अनुसार घाट पर प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, अस्थायी शौचालय, प्राथमिक उपचार केंद्र और गोताखोर टीम की तैनाती की जाएगी।
🚨 प्रशासन के साथ तालमेल में तैयारी
शांतिभूषण यादव ने कहा कि छठ पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की पूरी मदद ली जाएगी।
“हम सब मिलकर हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था करेंगे ताकि कोई भी दुर्घटना न हो। स्थानीय थाने के पुलिस कर्मियों और सिविल डिफेंस की मदद ली जाएगी।”
🙏 छठ की परंपरा और भक्ति में डूबा नितुरिया
पारबेलिया, सालतोड़ और आसपास के इलाकों में छठ पर्व की तैयारियों से पूरा माहौल भक्ति में रंगा हुआ है। महिलाएं छठ गीतों की रिहर्सल कर रही हैं, वहीं पुरुष घाटों की सफाई और मरम्मत में जुटे हैं। स्थानीय दुकानों में पूजा सामग्री, बांस के सूप-दौरा, फल-फूल और गुड़ की बिक्री बढ़ गई है।












