City Today News

monika, grorius, rishi

एलपीजी के दाम से क्रेडिट कार्ड तक… आज से देश में लागू हुए ये 5 बड़े बदलाव, हर जेब-हर घर पर पड़ेगा असर!

देश में फिर LPG Price में कटौती की गई है l हालांकि, इस बार भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों देश में फिर LPG Price में कटौती की गई है. हालांकि, इस बार भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) को यथावत रखा है l जबकि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है l
आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया l हर महीने की तरह यह महीना भी कई तरह के बदलाव लेकर आया है l इसमें घर की रसोई की बजट से लेकर क्रेडिटकार्ड के नियम तक शामिल है l पहली तारीख से देश में एकबार फिर एलपीजी सिलिंडर के दम में बदलाव हुआ है l और आयल मार्केटिंग कंपनीयों ने कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में कटौती कर राहत दी है l दिल्ली में 19 किलीग्राम वाले सिलिंडर पर 30 रूपये काम कर दिये गये l आइये ऐसे 5 बदलाव को जानते है जो हर घर, हर जेब पर असर डालता है l
पहला देश में एलपीजी प्राइस में कटौती की गई जो 1 जुलाई सुबह 6 बजे से लागु हो गई है l ताज़ा दर के अनुसार कोलकाता में ये 1787 रूपये की जगह अब 1756 रूपये में मिलेंगे l
दूसरा बदलाव क्रेडिट कार्ड पेमेंट है l यदि आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आज 1 जुलाई 2024 से आपके लिए भी नियम बदल जाएंगे l पहली जुलाई से ही क्रेडिट कार्ड पेमेंट में बड़ा बदलाव किया जा रहा है l इसके बाद कुछ पेमेंट प्लेटफार्म के जरिये पेमेंट में परेशानी आ सकती है l क्रेड, फोनपे, बिलडेस्क जैसे कुछ फिन्टेक शामिल है l चल आरबीआई के नए रेगुलेशन के अनुसार, 1 जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट, भारत बिल पेमेंट सिस्टम यानी BBPS के जरिये किए जाने चाहिए l इसके बाद सभी BBPS के माध्यम से बिलिंग करनी होंगी l तीसरा बदलाव सिम कार्ड पोर्ट रुल l TRAI के तरफ से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अक्सर बदलाव किए जाते रहे हैं l अब एक बार फिर सिम कार्ड संबंधित नियम बदल गया है l ट्राई ने मोबाइल नंबर पोर्टबिलीटी (MNP) नियम में बदलाव करते हुए, सिम स्वैप कार्ड से बचने के लिए, इस नियम को लागू किया है l इस नियम के अनुसार सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा l सिम कार्ड चोरी या डैमेज होने पर तुरंत नंबर उपलब्ध करा दी जाती थी l किंतु अब आपको इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा l लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा l
चौथा बदलाव मोबाइल पर बात करना अब महंगा हो गया है l दरअसल रिलायंस जिओ से लेकर एयरटेल वा वोडाफोन हो या आइडिया सभी ने अपने टैरिफ प्लान मांगे कर दिए हैं l यह महंगे प्लान 3 या 4 जुलाई से लागू होंगे l
पांचवा बदलाव 12 दिन नहीं खुलेंगे बैंक l आरबीआई की तरफ से बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी किया गया है l जिसके मुताबिक इस महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे l यह अलग-अलग राज्यों में वहां होने वाले आयोजन के तहत अलग-अलग हो सकते हैं l

City Today News

monika and rishi

Leave a comment