City Today News

monika, grorius, rishi

तीसरे सोमवार में चन्द्रचूर मंदिर में भक्तों का उमड़ा भीड़

आज सावन का तीसरा सोमवार है l ओर सावन में सोमवार का होना महत्व होता है l इस दिन शिव भक्तों में काफ़ी उत्साह देखा जाता है l इसी अवसर पर आसनसोल के उत्तरी छोर पर नेशनल हाइवे के निकट स्थित ऐतिहासिक चंद्रचूड़ मंदिर में तीसरे सोमवार पर लाखों श्रद्धालुओं ने पूजा- अर्चना की। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी। दूर- दूर से लोग आये कितने तो सपरिवार आए हुए थे। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। यँहा भक्तों की लम्बी कतार देखि गई l भक्तों में महिला युवतियाँ भी शामिल थी l यँहा पास के ही एक तालाब से भक्त जल भर कर पैदल मंदिर पंहुच रहें थे फिर लाइन में लग कर अपनी बारी आने पर मंदिर के अंदर जा कर शिवलिंग पर जल अर्पित कर रहें थे l मंदिर प्रांगण में मेले का भी आयोजन किया गया है l चंद्रचूर मंदिर आसनसोल के इतिहास में लगभग 300 साल पुराना मंदिर है l सावन के अलावा गाजन पर्व में यँहा श्रद्धांलूवो का ताँता लगा रहता है l

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment