दुर्गापुर:प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजुमदार से इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने मुलाकात की और कई पहलुओं पर बातचीत की। ज्ञात हो कि मीडिया पर्सनैलिटी और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन संजय सिन्हा ने दुर्गापुर स्थित मंत्री के आवास पर उनसे मुलाकात की।मुलाकात के दौरान श्री सिन्हा ने उन्हें उत्तरीय और प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।गौरतलब है कि प्रदीप मजुमदार दुर्गापुर पूर्व के विधायक और प्रदेश के मंत्री हैं।वह प्रदेश के कद्दावर तृणमूल नेताओं में गिने जाते हैं।उन्होंने भी अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन को अपनी शुभकामनाएं दीं और संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की।ज्ञात हो कि इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल,पश्चिम बंगाल सहित देश भर में सक्रिय है।इसके लगभग 16 हजार सदस्य हैं,जो अपने अपने प्रदेशों और शहरों में ह्यूमन राइट्स के प्रति आम लोगों को जागरूक करने में लगे हैं।साथ ही,पर्यावरण,प्रदूषण,बाल विवाह,मानसिक और शारीरिक शोषण,यौन शोषण के खिलाफ संघर्ष कर रही है।अब तक इस संस्था ने देश भर में 1176 छोटे बड़े मामलों का निपटारा किया है। चेयरमैन संजय सिन्हा को राष्ट्रीय सम्मान परमश्री सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्डों से नवाजा जा चुका है।उनकी अगुवाई में यह संस्था लगातार देश और समाज के लिए काम कर रही है। पदमश्री जतिंदर सिंह शंटी,नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर और यूनिवर्सिटी के चांसलर संदीप मारवाह,पूर्व एडवोकेट जनरल डॉक्टर रोमेश गौतम,फेमस सिंगर कुमार विशु,सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के सीनियर एडवोकेट एपी सिंह,समाज सेवी डॉक्टर इरफान अहमद सहित कई हस्तियां इस परिवार का हिस्सा हैं।