आज कोयला मामले में आरोप तय करने का दिन था l इस दिन सभी आरोपी एक-एक करके सीबीआई कोर्ट में हाजिरी दे रहे थे, इस समय एक आरोपी अनुप माझी उर्फ लाला ने अपना आपा खो दिया और पत्रकार के कैमरा पर हाथ देकर पत्रकार को अपना कार्य करने से रोका गया l फिलहाल कोयला तस्करी मामले में शुक्रवार को सीबीआई की ओर से आरोप तय नहीं किया गया l अगली सुनवाई इसी साल 7 सितंबर को होनी है l आरोपियों को आज कोर्ट से केस से जुड़े सभी दस्तावेज मिल गए l इसके अलावा आरोप पत्र में नामित 50 आरोपी कोर्ट में पेश होकर चले गये l सुनवाई की अगली तारीख इसी साल 7 सितंबर तय की गई है l इन 50 आरोपियों में से एक आरोपी की कंपनी बंद हो गई l सीबीआई ने लिक्विडेटर को पेश होने को कहा l उस पत्र को प्राप्त करने के बाद, उक्त परिसमापक ने आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में एक याचिका दायर की और सुनवाई में उपस्थित होने की मांग की। उस मामले की सुनवाई की तारीख 7 सितंबर तय की गई है l यानी 7 सितंबर को आरोपी 50 लोगों को सीबीआई कोर्ट में पेश होना होगा l इसके अलावा परिसमापक के मामले की सुनवाई भी उसी दिन होगी l आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत ने अगला आरोप तय करने के लिए 7 सितंबर की तारीख तय की है l इस दिन आरोपियों के वकील सोमनाथ चटराज ने कहा कि सीबीआई की ओर से दाखिल नई चार्जशीट की कॉपी आरोपियों को दे दी गई है l