कुल्टी: आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर की हत्या के मामले को लेकर न केवल पश्चिम बंगाल बल्कि पूरे देश में उबाल है। इसको लेकर कहीं धरना प्रदर्शन, तो कहीं पथावरोध तो कहीं मोमबत्ती जुलूस निकालकर आम जनता अपना आक्रोश व्यक्त कर रही है।
इसी के तहत गुरुवार को इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा एक मोमबत्ती जुलूस निकाली गई। जिसका नेतृत्व संस्था के प्रदेश अध्यक्षा अनीता सिंह ने किया। यह जुलूस आसनसोल नगर निगम के 102 नंबर वार्ड स्थित राधा नगर मोड़ फुटबॉल मैदान से शुरू होकर सोदपुर एरिया ऑफिस होते हुए राधा नगर ग्राम, हटिया होकर पुन: फुटबॉल मैदान के पास समाप्त हुई। इस मौके पर संस्था की प्रदेश अध्यक्षा अनीता सिंह ने कहा कि हम लोगों की मांग है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले और इस अपराध में जो भी शामिल है। उन अपराधियों को फांसी की सजा हो।
इस जुलूस में सैकड़ो की संख्या में महिला और पुरुष शामिल थे। जुलूस मे शामिल महिलाओं ने अंतिम में मोमबत्ती जलाकर मृतिका कि आत्मा के शांति के लिए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जयश्री बाउड़ी, पुष्पा बाउड़ी, सिमरन कौर, सोनम खातून, मोनिका बाउड़ी, पूर्णिमा मुर्मू,मनोज प्रसाद, प्रवीण मंडल, अजीत चौहान, अनिल सिन्हा, सरवन नोनिया, अजय नोनिया, विकाश नोनिया,प्रकाश केवरा, दीपक मंडल, काली साव, निकेश नोनिया, सुभम पासवान, बिल्टू भुइया,शीखा मंडल प्रसाद, अन्ना दत्ता, सुभद्रा दिभर, मीता प्रमाणिक, सुलोचना घोस के अलावा सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।