आसनसोल और पवन सिंह का मानो विवाद से चोली दामन का साथ हो गया हो ज़ब भी पावर स्टार पवन सिंह का नाम आसनसोल से जुड़ता है किसी णा किसी कारण पवन सिंह को बैकफुट पर जाना पड़ता है l एक बार फिर आसनसोल में पवन सिंह का कार्यक्रम रद्द हो गया। हालांकि आयोजन कमिटी ने विवाद से कार्यक्रम रद्द होने का कोई संबंध नहीं बात बता रहे हैं किन्तु लोगों का मानना है की असली कारण विवाद ही है l इसके पहले भी पवन सिंह के कार्यक्रम को लेकर काफी विवाद हुआ था। कृष्णेन्दु मुखर्जी जब तृणमूल कांग्रेस के करीबी थे तब उन्होंने पवन सिंह का कार्यक्रम करने की योजना बनाई थी उस समय भी इसे लेकर काफी लंबी राजनीति हुई थी। वहीं भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने पर भी पवन सिंह का विरोध हुआ था l अब एक बार फिर आसनसोल से पवन सिंह का विवादों के कारण कार्यक्रम रद्द हो गया। जिला युवा तृणमूल सचिव प्रेमपाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बहुला में काली पूजा के उपलक्ष में आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक आयोजन रद्द कर दिए गए हैं। जिस जगह पर आयोजन होना था वह जगह पर्याप्त नहीं है l प्रशासन द्वारा वहां पर्याप्त व्यवस्था न कर पाने के कारण इस आयोजन को रद्द कर देना पड़ रहा है l उन्होंने कहा कि इसका किसी तरह के कोई विवाद से संबंध नहीं है l बंगाल में हिंदी भाषियों को पूरा सम्मान मिला है l प्रेमपाल सिंह ने यह अभी कहा कि पवन सिंह यहां किसी राजनीति के दल के लिए नहीं आ रहे थे l वह एक कलाकार के रूप में आने वाले थे, लेकिन व्यवस्था में कमी रहने के कारण कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा l

