City Today News

monika, grorius, rishi

फिर टोटो चालक पर बस कर्मी की पिटाई का लगा आरोप, जवाब में बस परिचलन ठप

अंडाल : मिनी बस व टोटो चालकों के बीच विवाद कोई नयी बात नहीं है l यात्रियों को बैठाने को लेकर टोटो और मिनी बस कर्मियों के बीच अक्सर झगड़ा और मारपीट भी होती रहती है। यात्रियों को बैठाने को लेकर विवाद करने पर एक टोटो चालक पर मिनी बस कर्मी की पिटाई का आरोप लगा है l बस मालिक व कर्मी बस परिचालन बंद कर विरोध में शामिल हो गये l यह रविवार को अंडाल चौराहे की घटना l रविवार की सुबह करीब नौ बजे अंडाल मोड़ पर भी यही घटना घटी l अंडाल स्टेशन से कुमारडीही जाने के क्रम में अंडाल मोड़ बस स्टैंड पर सुबह करीब नौ बजे एक मिनी बस खड़ी थी l उसी समय एक टोटो चालक अपने टोटो में सवारियां बैठा रहा था l बस कर्मी कंचन दे ने इसका विरोध किया l टोटो चालक को बताया गया कि बस स्टैंड से टोटो में यात्रियों को बैठाने का कोई नियम नहीं है l इसी विरोध के फलस्वरूप टोटो चालक ने बस कर्मी पर हमला कर दिया l मिनी बस कर्मी कंचन दे की एक टोटो चालक ने कथित तौर पर पिटाई कर दी l इसके विरोध में बस कर्मियों ने बस सेवा बंद कर दी और विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गये l शट डाउन उखड़ा, बेनाचिति, दुर्गापुर, रानीगंज मार्ग की मिनीबसो की आवाजाही। मिनी बस ओनर्स एसोसिएशन की ओर से उप्पल नंदी ने कहा कि टोटो के लिए एक विशिष्ट स्टैंड है l लेकिन वे अक्सर बस स्टैंड पर आते हैं और यात्रियों को उठाते हैं। बार-बार समझाने के बावजूद भी वे ऐसा करते हैं। विरोध करने पर वे मजदूरों और यहां तक ​​कि बस मालिकों को भी पीटने पर उतारू हो गये l उप्पल बाबू ने आरोपी टोटो चालक को सजा देने की मांग के अलावा बस स्टैंड से टोटो में यात्रियों को उठाना बंद करने की भी मांग की l उपद्रव की सूचना पाकर अंडाल थाने की पुलिस मौके पर आयी l घटना के बाद अंडाल मोड़ इलाके में तनाव का माहौल है l

City Today News

monika and rishi

Leave a comment