रविवार के दिन आसनसोल के निवेदिता बस स्टैंड SBST डिपू जुबली मोड़ के पास अचानक से बिना चालक के बस फिल्मी स्टाइल से गेट को तोड़ते हुए सड़क पर आ जाती है, और दो खड़ी मोटरसाइकिल में धक्का मार देती है इस घटना से इलाके में अफरा तफरी मच जाती है ,पश्चिम बंगाल सरकार की सरकारी बस बिना चालक के सड़कों पर दौड़ने लगती हैं ,इस तरह की घटना आसनसोल में देखने को मिली, इस घटना पर बारे में स्थानीय एक ब्यक्ती ने कहा कि हम लोग यहां पर खड़े थे अचानक से देखा कि गेट के अंदर से बिना ड्राइवर के सरकारी बस निकल रही है और देखते ही देखते बगल में खड़े दो मोटरसाइकिलों को टक्कर मार देती है और सड़क पर आ जाती है, वही इस विषय पर पार्षद सर्वाणि मंडल ने कहा कि हमने सुना है बिना ड्राइवर के गाड़ी अचानक से सड़क पर आ गई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया कैसे गाड़ी आ गई अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है स्थानीय प्रशासन आया हुआ है पूरे विषय की जानकारी ले रहा है, इस विषय पर जब बस डिपू स्टैंड के एक कर्मचारी से बात कही उन्होंने कहा बस में कुछ खराबी थी बस स्टार्ट थी चालक कहीं गया हुआ था इस बीच में इस तरह की घटना घटी है इससे ज्यादा उसे और कुछ मालूम नहीं, लेकिन सवाल उठता है इस तरह से कैसे चालक बस को स्टार्ट करके ही छोड़ कर चला गया और बस अचानक से कैसे सड़क पर आ गई इस घटना से कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी इसका जिम्मेवार कौन होता है।