बर्नपुर के वार्ड 82 और 83 में नाराजगी का विस्फोट: टूटी सड़कें, जाम नालियां, अंधेरी गलियां—पार्षदों पर कार्रवाई न करने का आरोप

single balaji

बर्नपुर (पश्चिम बर्दवान) — लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी झेल रहे बर्नपुर के वार्ड नंबर 82 और 83 के लोगों का सब्र अब टूटने लगा है। रविवार को एक अहम बैठक में स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की और पार्षदों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।

बैठक में अल्पसंख्यक चेयरमैन फिरोज़ खान, शहनाज़ बानो, रोशनी खान, प्रेम सिंह, महजबीं खातून, इमरान रिज़वी और असगर खान समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। लोगों ने बताया कि वार्ड में टूटी-फूटी सड़कें, बरसात में बहने वाला गंदा नाली का पानी, खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट और कचरे का अंबार रोजमर्रा की जिंदगी को नरक बना रहा है।

बरसात में हालात और खराब
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दिनों में नालियों का पानी सड़कों पर फैलकर गंदगी और बदबू फैलाता है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं टूटी सड़कों पर गिरकर चोट लगने की घटनाएं आम हो गई हैं।

अंधेरे में बढ़ रहा अपराध का खतरा
रात में स्ट्रीट लाइटें बंद होने से अंधेरा फैल जाता है, जिससे चोरी और अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। लोगों ने कहा कि निगम प्रशासन और पार्षदों को इन समस्याओं की जानकारी बार-बार दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

आंदोलन की चेतावनी
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वार्डवासी बड़े पैमाने पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और सीधे निगम प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग करेंगे।

लोगों का कहना है कि यह सिर्फ सड़क, नाली और लाइट की बात नहीं है—यह गरिमा और सुरक्षा का सवाल है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

ghanty

Leave a comment