City Today News

monika, grorius, rishi

बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमिटी वोलेंटरी ब्लड डोनर्स के 41वे स्थापना दिवस

IMG 20240528 174011

आसनसोल : बर्नपुर सोशल वेलफेयर कमिटी वोलेंटरी ब्लड डोनर्स के 41वे स्थापना दिवस मंगलवार को रवींद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया। रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, पश्चिम बर्धमान ज़िले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मो. एस के युनुस, आसनसोल जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास, आसनसोल नगर निगम के एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी, विशिष्ट अधिवक्ता अमिताभ मुखर्जी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, उद्योगपति तथा समाजसेवी एच एन मिश्रा, सिटी केबल के कर्णधार जयदीप मुखर्जी, पवन गुटगुटिया, सुरजीत सिंह मक्कड़, पार्षद मौसूमी बासु सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।

IMG 20240528 173954

यहां उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने रक्तदान के प्रति संस्था के लगातार योगदान के लिए उनकी सराहना की । उन्होंने कहा कि जिस लगन के साथ वह पिछले 41 सालों से यह कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के साथ ही यहां रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में जिन लोगों ने रक्तदान किया था उनको मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया । वही आज इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वेच्छासेवी संस्थाओं को कार्ल लैंडस्टेनर सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सभी संस्थाएं रक्तदान से जुड़ी हुई हैं। इनको आज इस बेहद प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित किया गया।

City Today News

ghanty
monika and rishi

Leave a comment