आसनसोल, बर्नपुर: शुक्रवार को स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने की माँग को लेकर ISP सेल सेफ्टी ऑफिस के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने ऑफिस के गेट पर ताला जड़ दिया और नारेबाजी की।
🔹 15,000 भर्तियों में स्थानीय युवाओं की अनदेखी! फूटा गुस्सा
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ISP सेल बर्नपुर में उत्पादन बढ़ाने के लिए 15,000 लोगों की भर्ती की जा रही है। लेकिन स्थानीय बेरोजगार युवाओं को अनदेखा कर बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है।

🔹 ‘स्थायी नहीं, अस्थायी सही… लेकिन रोजगार चाहिए!’
प्रदर्शनकारियों की माँग है कि अगर उन्हें स्थायी नौकरी नहीं दी जा सकती, तो कम से कम अस्थायी श्रमिक के रूप में उन्हें रखा जाए। उन्होंने साफ कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देना ISP प्रबंधन की ज़िम्मेदारी है।
🔹 प्रशासन की चुप्पी से बढ़ा आक्रोश
बवाल के दौरान ISP सेल प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं आया, जिससे प्रदर्शनकारी और भी आक्रोशित हो गए।