बैग में नोटों की गड्डियां, घरों में सोना… बंगाल में कोयला माफियाओं के ठिकानों से ED को क्या-क्या मिला?

single balaji

👉 कोयला तस्करी : बड़ी मछलियों के खिलाफ समन्वित और व्यापक एक्शन से हड़कंप

कोलकाता (प्रेम शंकर चौबे) : पश्चिम बंगाल से लेकर झारखंड तक कोयला माफियाओं (बड़ी मछली) पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. अवैध कोयला खनन, अवैध परिवहन और कोयले के भंडारण से जुड़े मामले में बंगाल के आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल सहित पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में कुल 24 ठिकानों पर तलाशी ले रही है. इस दौरान भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ है. बड़ी मात्रा में नकदी व गहनों की बरामदगी से जांचकर्ता हतप्रभ हैं. जांच आग चलने के दौरान बरामदगियों में और इजाफा होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं झारखंड में 18 जगह पर छापेमारी हो रही है. रांची से लेकर धनबाद तक कोयला माफिया के ठिकानों पर ईडी की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है.

छापेमारी से जुड़ी तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ब्रीफकेस और बैगों में 500-500 रुपये के नोटों की कई गड्डियां भरी पड़ी हैं. इसके अलावा, बड़ी मात्रा में गोल्ड ज्वैलरी भी बरामद हुई है. बताया जाता है कि नोटों-गहनों को नये-नये बैगों में भरकर रखा गया था. इन बैगों को हाल के ही दिनों में खरीदा गया था. इसका खुलासा बैगों पर लगे प्राइस टैग से हुआ है. इस संबंध में ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक जो भी नकदी-जेवरात बरामद हुआ हैं, वे सभी बंगाल के ठिकानों से ही मिले हैं. कैश की गिनती जारी है. जांच पूरी होने के बाद पूरा ब्योरा दिया जाएगा.

5 14

रेड के दौरान कवर किए गए परिसरों में आवासीय संपत्तियां, कार्यालय, कोक प्लांट और अवैध टोल संग्रह बूथ/चेक पोस्ट शामिल हैं. 100 से अधिक ED अधिकारी इस ऑपरेशन में शामिल हैं, जो सुबह 6 बजे शुरू हुआ है.

4 18

अधिकारियों के अनुसार, यह सामूहिक रूप से हजारों करोड़ रुपये के सरकारी राजस्व के नुकसान से जुड़े मामले हैं. यह कार्रवाई झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ एक समन्वित और व्यापक अभियान है.

इन लोगों के यहां हुई छापेमारी?

🔹नारायण नंदा उर्फ नरेंद्र खरका

🔹युधिष्ठिर घोष

🔹कृष्ण मुरारी कयाल

🔹चिन्मय मंडल

🔹राजकिशोर यादव

🔹अनिल गोयल

🔹लालबाबू सिंह उर्फ एलबी सिंह

🔹कुंभनाथ मंडल

🔹अमर मंडल

🔹संजय इंडस्ट्रीज

शिल्पांचल में कहां-कहां चल रही जांच

आसनसोल-दुर्गापर शिल्पांचल में कुल्टी के डीबूडीह चेकपोस्ट, रानीगंज में तारबांग्ला, पांडेश्वर में खोट्टाडीह के दोना पाड़ा, अंडाल के जीराडांगा में रेड जारी है। इसके अलावे दुर्गापुर और वारिया में कुछ कोक प्लांटों में भी दबिश डाली गई है।

ghanty

Leave a comment