आसनसोल: डामरा कोलियरी काली पहाड़ी के निवासी बीएसएफ जवान रवि माझी का 31 जनवरी 2025 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे शिल्पांचल में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को शिल्पांचल के प्रतिष्ठित समाजसेवी कृष्णा प्रसाद उनके घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर दुख की इस घड़ी में उनका संबल बने। उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद प्रदान करने के साथ आगे किसी भी समस्या में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

श्राद्ध भोज का खर्चा उठाने का वादा

कृष्णा प्रसाद ने परिवार को आश्वस्त किया कि श्राद्ध भोज का पूरा खर्चा उनकी ओर से वहन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह उनका दायित्व है कि देश की सेवा में शहीद हुए जवान के परिवार के साथ हर कदम पर खड़े रहें।
अंतिम विदाई पर भावुक हुआ शिल्पांचल

जवान के पार्थिव शरीर को जब अंतिम संस्कार के लिए आसनसोल के कल्ला बाईपास मोड़ श्मशान घाट लाया गया, तब इलाके के सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे। तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को जब गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, तब हर आंख नम हो गई।

कृष्णा प्रसाद विशेष रूप से भावुक हो गए और सलामी देते हुए जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि रवि माझी जैसे जवान देश की शान हैं, और उनकी कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जाएगा।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय लोगों ने कृष्णा प्रसाद के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे समाजसेवियों की भूमिका शहीद परिवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।